UP के CM Yogi Adityanath आज Noida आने वाले थे। जहां उन्हें तकरीबन 700 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करना था। लेकिन यह दौरा खराब मौसम के चलते अब रद्ध हो चुका है। इस दौरे के चलते जिले में पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थें। साथ ही ट्रैफिक रूट को भी डायवर्ट किया गया था। बता दें, सीएम योगी आज यूपी दिवस के उपलक्ष्य में नोएडा में हो रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करते। जानकारी के मुताबिक सुबह 11:40 बजे वह गाजियाबाद के हिंडन एरयपोर्ट पहुंचने वाले थे। जिसके बाद वह नोएडा के Sector 33 स्थित शिल्पहाट में शिरकत करते। कार्यक्रम का शिलान्यास और परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद वह शिल्पहाट का भ्रमण भी करते।
#Lucknow– मुख्यमंत्री @myogiadityanath का नोएडा दौरा रद्द, ख़राब मौसम के चलते दौरा रद्द@UPGovt @CMOfficeUP @dmgbnagar @CeoNoida @MrityunjayUP @navneetsehgal3 #News1India pic.twitter.com/Ov4biAwpW7
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) January 25, 2021
#Noida– नोएडा दौरे पर CM @myogiadityanath, यूपी दिवस नोएडा में पहली बार मनाया जा रहा है, यूपी दिवस सेक्टर 33 स्थित शिल्प हाट में आयोजित किया गया, इस आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे@noida_authority @CeoNoida @OfficialGNIDA @YamunaAuthority @Satishmahanaup pic.twitter.com/J0gT9IdBpR
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) January 25, 2021
वहीं जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया था कि यहां पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, नोएडा मेट्रो रेल, नोएडा पुलिस तथा यमुना विकास प्राधिकरण सहित कई संस्थानों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई है। उन्होंने बताया कि समारोह का मुख्य आकर्षण एक जनपद एक उत्पाद, स्वयं सहायता समूह के उत्पाद, औद्योगिक प्रदर्शनी, नोएडा के इतिहास की प्रदर्शनी, उत्तर प्रदेश के इतिहास की प्रदर्शनी, नोएडा एयरपोर्ट के मॉडल का प्रदर्शन, उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध लोक व्यंजन, कृषि व जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ-साथ सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। राकेश चौहान ने यह भी बताया कि आयोजन स्थल पर ब्रज, काशी द्वारका और बुंदेलखंड द्वार भी बनाया गए हैं।