भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज Shikhar Dhawan का Instagram पर कुछ फोटोज अपलोड करना वाराणसी के दो नाविकों पर भारी पड़ गया। दरअसल बीते मंगलवार को शिखर धवन Varanasi के काल भैरव मंदिर में बाबा के दर्शन करने गए थे। जिसके बाद वह गंगा आरती में शामिल हुए। लेकिन गंगा घाटों पर नौका का लुफ्त उठाते हुए उन्होंने दो बड़ी लापरवाही कर दी।
#Varanasi– क्रिकेटर @SDhawan25 को @instagram पर फोटो अपलोड करना 2 नाविक को भारी पड़ा,नौका पर बैठते समय धवन ने लाइफ जैकेट नहीं पहना था,#BirdFlu के बढ़ते संक्रमण के कारण साइबेरियन पक्षी को दाना खिलाना प्रतिबंध है फिर भी दाना खिलाया,दोनों नाविक का धारा 188 के तहत चालान कटा@Uppolice pic.twitter.com/JVaiB8FHek
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) January 25, 2021
बता दें, Bird Flu के चलते वाराणसी के जिलाअधिकारी ने घाट किनारे साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। बावजूद इसके तस्वीरों में शिखर धवन साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाते दिख रहे थे। नौका पर बैठने के दौरान उन्होंने लाइफ जैकेट भी नहीं पहना हुआ था।
उनकी यह लापरवाही तब सामने आई जब उन्होंने इसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। जिसके बाद वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा नाविक प्रदीप साहनी और सोनू साहनी पर धारा 188 के तहत चालान काटा। साथ ही अगले आदेश तक नाविकों के नौका संचालन रोक दिया गया।