‘The Kapil Sharma Show’ के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। Sony Tv पर आने वाला ये शो फरवरी से ऑफ एयर होने जा रहा है। शो के बंद होने के पीछे कोरोना का हवाला दिया गया है। दरअसल, यह शो देश-विदेश के दर्शकों के बीच हिन्दी हास्य कार्यक्रम के रूप में काफी पॉपुलर है।
जानकारी के मुताबिक, कोरोना संकट को देखते हुए शो के मेकर्स ने यह फैसला लिया है। इससे पहले खबर आई थी कि शो में थोड़े सुधार की जरूरत है। बता दें, कोरोना काल के चलते शो में पहले से ही ऑडियंस को बुलाया नहीं जा रहा था। लेकिन चूंकि शहर के सिनेमा हॉल अभी भी बंद है, इसलिए अब स्टार्स का भी शो में आना मुश्किल है। बताया जा रहा हैं कि इसी वजह से शो के निर्माताओं ने यह फैसला लिया है। हालांकि कुछ समय का ब्रेक लेने के बाद यह शो टीवी पर फिर से वापसी कर सकता है।
सूत्रों की माने तो शो के बंद होने की एक ओर वजह है। दरअसल, कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ दूसरी बार मम्मी-पापा बनने जा रहे हैं। ऐसे में Kapil Sharma टीवी से ब्रेक ले परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता सकेंगे। बता दें शो का यह ब्रेक तीन महीने का बताया जा रहा है.