Republic Day के दिन Rajpath पर निकली परेड में इस बार UP की ओर से राम मंदिर मॉडल की झांकी प्रस्तुत की गई थी। इस झांकी को देश की अन्य झांकियों में सबसे अच्छा चुना गया है। पहली बार यूपी की तरफ से राम मंदिर की प्रतिकृति प्रस्तुत की गई। जैसे ही यह झांकी राजपथ पर गुजरी हर किसी का मन मोह गया। कई लोग खड़े होकर तालियां बजाने लगे तो कई लोग अपनी जगह पर हाथ जोड़कर खड़े हो गए। पीएम मोदी के चेहरे पर भी मंदिर का मॉडल देखकर एक चमक आ गई।
सूचना निदेशक ने दी बधाई:
उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर (IAS) ने यूपी की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिलने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘इस वर्ष के गणतंत्र दिवस में उत्तर प्रदेश की भव्य झांकी को प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त ,सारी टीम को दिल से बधाई। गीतकार विरेंद्र सिंह को विशेष आभार।’
इस वर्ष के गणतंत्र दिवस में उत्तर प्रदेश की भव्य झांकी को प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त ,सारी टीम को दिल से बधाई ।गीतकार विरेंद्र सिंह को विशेष आभार ।कल दिल्ली में मा. रक्षा मंत्री जी पुरस्कार प्रदान करेगें।@myogiadityanath @UPGovt pic.twitter.com/PdqZaOfnzV
— Shishir (@ShishirGoUP) January 27, 2021
पहली बार मिला पहला स्थान:
सूचना निदेशक ने बताया कि हर किसी ने राम मंदिर मॉडल को पहला स्थान मिलने की बधाई दी। सभी लोगों को धन्यवाद। इस तरह की प्रशंसा से काम करने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने बताया कि यूपी को दो वर्षों से पुरस्कार मिल रहा है। हालांकि पिछली बार दूसरा स्थान मिला था। इस बार पहला स्थान मिला है।
#Delhi– UP की राम मंदिर मॅाडल वाली झांकी ने राजपथ पर मारी बाजी, इस खास मौके पर #News1India के संवाददाता ने उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक @ShishirGoUP से की खास बातचीत @UPGovt @CMOfficeUP @MrityunjayUP @navneetsehgal3 @ShriRamTeerth @AnuragChaddha pic.twitter.com/EJiZip07Wc
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) January 28, 2021
CM योगी ने भी पोस्ट की थी तस्वीर:
राजपथ पर झांकी का जैसे ही आगमन हुआ इसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई थीं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लिरिक्स लिखकर तस्वीर पोस्ट की। ये लिरिक्स वही थे जो मंदिर मॉडल की झांकी के दौरान बज रहे थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जहां अयोध्या सियाराम की, देती समता का संदेश, कला और संस्कृति की धरती, धन्य-धन्य उत्तर प्रदेश।’
जहां अयोध्या सियाराम की
देती समता का संदेश..कला और संस्कृति की धरती
धन्य-धन्य उत्तर प्रदेश… pic.twitter.com/WwPskQHnHn— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 26, 2021
ऐसी रही झांकी:
झांकी के सबसे आगे हिस्से में महर्षि वाल्मीकि की एक बड़ी प्रतिमा नजर आई। उनके पीछे मंदिर का मॉडल दिखा। यूपी की झांकी में एक ओर मिट्टी के बने दीये जगमगा रहे थे। ये दीपक अयोध्या के दीपोत्सव के प्रतीक थे। वहीं, अन्य भित्ति चित्रों (वॉल पेंटिंग्स) में भगवान राम द्वारा निषादराज को गले लगाते और शबरी के जूठे बेर खाते, अहल्या का उद्धार, हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाया जाना, जटायु-राम संवाद, लंका नरेश की अशोक वाटिका और अन्य दृश्यों को दिखाया गया।