अगले माह हरिद्वार में होने जा रहे कुंभ मेले को लेकर तमाम तरह की तैयारियां जोरो पर है। जिसमें श्रद्धालूओं की सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम भी किए जा रहे है। दरअसल, कुंभ देश का सबसे बड़ा हिन्दू पर्व है। हर साल कुंभ मेले में लाखों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालू स्नान करने आते हैं। श्रद्धालूओं की सुरक्षा को लेकर कुंभ मेला क्षेत्र में ITDA (Information Technology Development Agency) की ओर से 350 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी। इन सब के लिए 17 करोड़ का टेंडर आवंटित किया जा चुका है।
ITDA के निदेशक अमित सिन्हा के मुताबित कुंभ मेले के शुरू होने से पहले ही CCTV कैमरे लगा दिए जाएंगे। जिनको लगाने का समय उन्होंने फरवरी माह के आखिरी सप्ताह तक बताया है। हरिद्वार में बन रहे कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से इनकी निगरानी रखी जाएगी।