UP के Moradabad जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. Moradabad-Agra हाइवे पर बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई है. हादसा इतना भीषण था कि इसमें 10 यात्रियों की मौत हो गई है. इसके अलावा इस हादसे में लगभग 10 यात्री घायल बताए जा रहे है.
दिल दहला देने वाला ये हादसा थाना कुंदरकी इलाके के हुसैनपुर पुलिया पर हुआ है. हादसे की खबर के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवा दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
UPDATE:#Moradabad– हादसे में 10 लोगों की मौत, हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल, डीएम ने 10 की मौत की पुष्टि की@Uppolice @DMMoradabad @moradabadpolice #News1India https://t.co/9iOx3YTDoC
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) January 30, 2021
SSP ने कहा, “हादसे में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है, जबकि लगभग 10 लोग घायल हैं. फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है. रेस्क्यू अभियान पूरी हो गया है.” SSP ने कहा कि तीन वाहनों की आपस में टक्कर हुई है. चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि ओवरटेकिंग के कारण ये हादसा हुआ है.
सीएम योगी ने लिया तत्काल संज्ञान:
बता दें CM Yogi Adityanath ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. सीएम योगी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि घायलों को पर्याप्त चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए.
#Lucknow– मुख्यमंत्री @myogiadityanath ने मुरादाबाद की घटना का लिया संज्ञान, @DMMoradabad और कप्तान @moradabadpolice को मौके पर पहुंचने के निर्देश, सड़क दुर्घटना में घायलों को 50-50 हजार, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के निर्देश दिए @UPGovt @CMOfficeUP
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) January 30, 2021