The Kapil Sharma Show का दूसरा सीज़न कुछ दिनों बाद ऑफ एयर होने जा रहा है. ऐसे में शो के कुछ दिलचस्प एपिसोड्स के वीडियो जमकर अब Social Media पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक मज़ेदार एपिसोड का Viral हो रहा है जिसमें Street Dancer 3D की टीम फिल्म का प्रमोशन करने कपिल के शो पर आई थी.
फिल्म की स्टारकास्ट से Varun Dhawan, Remo D Souza और Prabhu Deva के अलावा यहां Nora Fatehi भी नज़र आईं थीं जिन्होंने फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट काम किया था. शो पर खूब मस्ती मज़ाक हुआ था लेकिन जब नोरा शो के सेट पर आई थीं तो कपिल ने उनके साथ खूब मज़ाक किया था. कपिल ने नोरा से पूछा था कि उन्हें मालूम चला कि एक बार स्कूल में उन्होंने किसी लड़के को पीट दिया था.
नोरा ने इस बात को सच बताते हुए कहा था, कोई भी इंसान बदतमीजी करेगा तो मैं उसे पीट सकती हूं. ये सुनकर कपिल की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है क्योंकि इससे पहले वो भी नोरा के साथ जमकर फ्लर्ट करते नजर आ रहे थे. नोरा की बात सुनकर अर्चना कपिल को सतर्क रहने की सलाह देती हैं तो नोरा कहती हैं, नहीं कपिल मैं आपको नहीं पीटूंगी. ये सुनकर सब हंस पड़ते हैं. स्ट्रीट डांसर थ्रीडी की बात करें तो इस फिल्म में नोरा ने हाय गर्मी गाने पर डांस किया था जो कि बेहद पॉपुलर हुआ था.