सूबे में देर रात कुल 10 IAS का तबादला कर दिया गया। तबादले की सूची में Uttar Pradesh Power Corporation Limited (UPPCL) के चेयरमैन Arvind Kumar का नाम भी शामिल है। इनमें से 8 बड़े अधिकारी बिजली विभाग के हैं जिनका तबादला किया जा चुका है। दरअसल, बताया जा रहा है कि अर्जा मंत्री (Power Minister) Shrikant Sharma इन अधिकारियों के कामकाज में लापरवाही से नाराज थे।
यहीं नहीं इसका आरोप लगाते हुए अर्जा मंत्री ने 25 जनवरी को ट्वीटर पर एक पोस्ट भी किया था। जिसमें उन्होंने UPPCL के चेयरमैन और राज्य सरकार को टैग करते हुए लिखा था “उपभोक्ताओं को सही बिल समय पर मिले,यह @UppclChairman की जिम्मेदारी है। जुलाई 2018 में बिलिंग एजेंसियों से हुए करार के मुताबिक 8 माह में शहरी व 12 माह में ग्रामीण क्षेत्रों में 97% डाउनलोडेबल बिलिंग होनी थी,लेकिन आज भी 10.64% ही है। यह घोर लापरवाही है।”
उपभोक्ताओं को सही बिल समय पर मिले,यह @UppclChairman की जिम्मेदारी है। जुलाई 2018में बिलिंग एजेंसियों से हुए करार के मुताबिक 8माह में शहरी व 12माह में ग्रामीण क्षेत्रों में 97% डाउनलोडेबल बिलिंग होनी थी,लेकिन आज भी 10.64% ही है। यह घोर लापरवाही है।@myogiadityanath @BJP4UP @UPGovt
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) January 25, 2021
बता दे, तबादले के बाद अरविंद कुमार को औद्योगिक विकास (Infrastructure and Industrial Development Department) का ACS (Additional Chief Secretary) बनाया गया है। इसके अलावा R.K. Tiwari को IIDC (Infrastructure and Industrial Development Commissioner) का Additional charge दिया गया है। जबकि S Radha Chauhan को Finance का ACS (Additional Chief Secretary) बनाया गया है।