कृषि कानून को लेकर सरकार और किसानों के बीच गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। जिसके चलते सोमवार को दिल्ली बॉर्डर पर भारी बैरिकेडिंग का नजारा देखने को मिला। भाकियू के नेता Rakesh Tikait के Delhi Police पर आरोप लगाने के बाद अब विपक्ष ने भी सरकार को इसपर घेरना शुरू कर दिया है। मंगलवार को कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi Vadra ने इस मामले में Twitter पर एक वीडियो शेयर की। जिसमें उन्होंने दो टूक लिखा ”प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?” 22 सकेंड के इस वीडियो में गाजीपूर बॉर्डर पर सुरक्षाबल तैनात दिख रहा है। जिसमें कई लेयर भारी बैरिकेडिंग के साथ कटीले तारों और मोटी-नुकीली कीलें से रास्ते को बाधित किया गया है।
प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध? pic.twitter.com/gn2P90danm
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 2, 2021
सामाजवादी पार्टी के अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने भी मामले को लेकर शायराना अंदाज में सरकार पर तंज कसा। मंगलवार को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा “सियासत तू है कमाल, उठाके रास्ते में दीवार, बिछाकर कंटीले तार, कहती है आ करें बात।” साथ ही उन्होंने आखिर में #नहीं_चाहिए_भाजपा हैशटेग का भी उपयोग किया।
सियासत तू है कमाल
उठाके रास्ते में दीवार
बिछाकर कँटीले तार
कहती है आ करें बात#किसान#नहीं_चाहिए_भाजपा— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 2, 2021
वहीं कांग्रेस के Rahul Gandhi ने भी गाजीपुर बॉर्डर पर तारबंदी को लेकर ट्वीटर पर कुछ तस्वीरें साझा की। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा ”भारत सरकार, पुल बनाइए-दीवारें नहीं।”
GOI,
Build bridges, not walls! pic.twitter.com/C7gXKsUJAi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 2, 2021
बता दें, 26 जनवरी पर किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए गए हैं। अब पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भी किसानों के विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही किसान की ओर से 6 फरवरी को चक्का जाम करने की बात भी कही जा रही है। जिसके चलते दिल्ली पुलिस की ओर से यह बैरिकेडिंग की गई है ताकि प्रदर्शनकारी किसान ट्रैक्टर के साथ दोबारा दिल्ली कूच ना कर सकें।