टीवी रिएलिटी शो Bigg Boss में नज़र आ चुके Swami OM का आज निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ समय से उनकी तबियत खराब चल रही थी. वो AIIMS में भर्ती भी हुए थे और आज उनका निधन हो गया. स्वामी ओम 63 साल के थे. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक वो पैरालेसिस का शिकार थे और इसका असर उनके आधे शरीर पर था.
बता दें कि स्वामी ओम 2017 में बिग बॉस में नज़र आए थे. उस सीजन में उनकी वजह से काफी विवाद हुआ था. इस शो में वो कई बार अपनी लिमिट क्रॉस करते दिखे. उन्होंने बिग बॉस के सीजन 10 में अपने प्रतिद्वंदी रोहन मेहरा और बानी जे पर यूरीन फेंक दिया था. यही वजह थी कि उन्हें घर से जबरदस्ती बाहर निकाला गया था. उन्होंने बाद में दावा किया था कि उन्होंने सलमान खान को थप्पड़ मारा था. बिग बॉस में जाने के बाद कई हिंदू संगठनों ने स्वामी ओम का बहिष्कार भी कर दिया था.
#Delhi– #BiggBoss के एक्स कंटेस्टेंट #SwamiOm का निधन, जुड़ा था कई विवादों से नाम#News1India #SwamiOMDeath pic.twitter.com/JeSFrm1ZV6
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) February 3, 2021
स्वामी ओम ने 2019 के लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़े थे. उन्होंने कहा था कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हिंदू विरोधी रवैये के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है. बता दें कि स्वामी ओम का जन्म 24 दिसंबर 1957 को हुआ था. उन्होंने एस्ट्रोलॉजी में Ph. D. की थी. टीवी चैनल पर एक इंटरव्यू के दौरान स्वामी ओम ने एक एस्ट्रोलॉजर को थप्पड़ मार दिया था. इस पर काफी विवाद हुआ था