कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi अपने काफिले के साथ आज रामपुर जा रही थी। इस दौरान उनके काफिले में शामिल चार गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है। दरअसल, वह अपने काफिले के साथ मृतक नवरीत सिंह के परिजनों को सांत्वना देने जा रही थीं, जिसकी मौत 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई थी। मृतक नवरीत सिंह का आज अंतिम अरदास कार्यक्रम है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा हापुड़ रोड पर हुआ है। जब उनका काफिला NH-24 पर गढ़मुक्तेश्वर के रास्ते से गजरौला होते हुए रामपुर पहुंच रहा था। लेकिन काफिले की एक गाड़ी के अचानक ब्रेक लगा देने से पीछे की कई गाड़ियां एक-दूसरे से टकराती चली गई।
#Hapur– रामपुर जा रही प्रियंका गांधी के काफ़िले में हादसा, 4 गाड़ियां आपस में टकराईं, कोई हताहत नही @priyankagandhi @RahulGandhi @INCIndia @INCUttarPradesh @AjayLalluINC @plpunia @rajarampalindia @sushmitadevinc @Ch_AnilKumarINC @samajwadiparty @RakeshTikaitBKU @RakeshTikaitBKU pic.twitter.com/Xx2M6qrv4D
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) February 4, 2021
बता दें 26 जनवरी को कृषि कानून के विरोध में किसानों की ओर से ट्रैक्टर रैली निकाली गई थी। दिल्ली में तय रास्ते के अलावा उनका अन्य रास्तों से दिल्ली कूच करने पर प्रतिबंध था। इसी के चलते दिल्ली पुलिस ने तमाम जगह बैरिकेडिंग की हुई थी। इस दौरान किसान नवरीत सिंह का ट्रैक्टर ऐसे ही एक बैरिकेड से टकरा के पलट गया, जिसमें उनकी मौत हो गई। बाद में हादसे का वीडियो भी सामने आया जिसमें ITO के पास बैरिकेड तोड़ने की कोशिश में तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटते हुए दिख रहा था। ट्रैक्टर के चालक खुद नवरीत थे। हालांकि उससे पहले किसानों का आरोप था कि नवरित की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है। जबकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी दुर्घटना की पुष्टि हुई थी।