अमेरिका से निकलने वाली मैगजिन Forbes हर साल 30 ऐसी शख्सियत को अपने पन्नों में दर्ज करती हैं जिनकी उम्र 30 साल से कम हो। और उन 30 नामों ने किसी ऐसे क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया होता है जिसको सरहाया जा सके। इस वर्ष की अगर बात करें तो लखनऊ की Poulomi Pavini Shukla का नाम इस सूची में शामिल किया गया है। पौलोमी पेशे से सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं और उनके माता-पिता दोनों ही IAS हैं। पौलोमी का नाम Forbes की ‘इंडिया 30 अंडर 30 2021’ में अनाथ बच्चों को शिक्षित करने के लिए शामिल किया गया है। वह पिछले काफी साल से अनाथ बच्चों की शिक्षा के लिए काम कर रही हैं।
दरअसल, एक मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके ऐसा करने की वजह भुज के भुकंप में अनाथ हुए बच्चे थे। जब हरिद्वार में उन बच्चों को लाया गया था तब वह अपनी मां के साथ वहीं मौजूद थी। जिनकी हालात ने उन्हें झकझोर दिया। अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद वह देशभर के तमाम अनाथालयों के बच्चों से मिली। जिसके बाद 2015 में उन्होंने अपने भाई अमंद के साथ मिलकर “Weakest on Earth: Orphans of India” किताब लिखी।
बता दें, इस सम्मान को पाने के बाद पौलोमी और उनका परिवार बेहद खुश हैं। उनकी इस उपलब्धि पर शहर के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। उन्हें पहले भी इसके लिए कई राज्यों की ओर से सम्मानित किया जा चुका है। 2018 में भी उन्होंने अनाथ बच्चों के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। याचिका में 19 मांगे थी जिसको स्वीकार करते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार समेत केंद्र को भी नोटिस जारी किया था।