यह उन दिनों की बात हैं जब अभिनेता Salman Khan के फिल्मी सफर की शुरूआत हुई थी। सन् 1989 में आई उनकी पहली फिल्म ‘Maine Pyar Kiya’ सुपरहिट हो चुकी थी। ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने एक Success Party रखी। जिसमें उन्होंने मशहूर अभिनेता कुलभूषण पंडित उर्फ Rajkumar को पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था। यहीं नहीं खुद राजकुमार भी इस फिल्म की स्टारकास्ट से मिलने के बहुत इक्छुक थे। लेकिन जब राजकुमार की वहां सलमान से मुलाकात हुई तो वह सलमान के एक सवाल पर भड़क उठे। वह सवाल था “आप कौन?”
दरअसल, उन दिनों राजकुमार अपने रूतबे और एटिट्यूड के लिए मशहूर हुआ करते थे। उनके मुंहफट अंदाज और हाजिरजवाबी के तमाम किस्से लोगों के बीच बहुचर्चित थें। लेकिन मसला यह हो गया कि तब सलमान ने फिल्मी दुनिया कदम ही रखा था। और वह पहले कभी राजकुमार से मिले नहीं थे। इस बीच पार्टी में जब सूरज बड़जात्या सलमान को राजकुमार से मिलवाने ले गए तो सलमान खान राजकुमार से पूछ बैठे “आप कौन?” बस फिर क्या था सलमान की इस बात पर राजकुमार तिलमिला उठे और इसपर तंज कसते हुए बोले “बेटा अपने अब्बा से पूछकर आओ कि हम कौन हैं?”
हालांकि इस वाकये के बाद फिर कभी सलमान ने यह गलती नहीं दोहराई। इतना ही नहीं वह जब भी कभी राजकुमार के आस-पास मौजूद होते तो सबसे पहले उनसे मिलने जाते। बता दें, सन 69 साल की उम्र में राजकुमार का निधन हो गया था। लेकिन अपने दमदार अभिनय के लिए वह आज भी लोगों के बीच जिंदा है।