कोरोना महामारी के चलते मार्च 2020 से राज्य के सभी स्कूल बंद पड़े थें। लेकिन अब यह स्कूल खुलने जा रहे है। दरअसल, देशभर में कोरोना के असर कम होने के चलते चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोला जा रहा है। अब योगी सरकार ने भी 10 फरवरी तक 6 से 8 कक्षा के स्कूल खोले जाने का फैसला लिया है। इसके अलावा 1 फरवरी से राज्य के प्राइमरी क्लास यानी 1 से 5 तक की कक्षा के स्कूलों को भी खोला जाएगा। हाल ही में इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) की उपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) Renuka Kumar ने प्रदेश के स्कूलों को निर्देश जारी किया है। जिसके मुताबिक उन्होंने उच्च प्राथमिक व प्राथमिक स्कूलों के संचालन में Covid प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है।
#UP में 10 फरवरी से स्कूल-कॉलेज खुलेंगे,सीएम योगी ने शैक्षिक शिक्षण संस्थान खोलने के निर्देश दिए,प्रदेश में 1 मार्च से प्राइमरी स्कूल भी खोले जाएंगे,छात्रों को लाइब्रेरी के साथ स्मार्ट क्लासेस की सुविधा दी जाएंगी@myogiadityanath @BJP4UP @UPGovt #UttarPradesh #News1India
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) February 5, 2021
UP सरकार ने स्कूलों के लिए जो गाइडलाइंस जारी की है। इसके मुताबिक सभी स्कूलों को थर्मल स्कैनर और फर्स्ट एड की सुविधा उपलब्ध करानी होगी। छात्रों के लिए मास्क अनिवार्य होगा। स्कूल प्रशासन को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षा और स्कूल परिसर में Social Distancing का पालन हो। नियमित रूप से स्कूल परिसर और बस को सैनिटाइज करवाया जाए। साथ ही कक्षा शुरू होने से पहले क्लासरूम को भी सैनिटाइज कराया जाए। बता दें, इससे पहले 9 अक्टूबर को कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोले जा चुके हैं।