बरेली: जिले में नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। जहां, करीब डेढ़ महीने तक अफसरों के चक्कर काटने पर भी कोई सुनवाई नहीं की गई। वहीं, SSP, IG और ADG से शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब डेढ़ महीने बाद ADG की शिकायत के आदेश पर शहर कोतवाली में केस दर्ज किया गया।
बता दें कि शिकायत में मृतक महिला के पिता ने उसके ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनपर केस दर्ज कराया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा होता है कि क्या लापरवाह पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी? देखिए ये रिपोर्ट..