समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि इतना अपमान जनता का कभी नहीं हुआ भारतीय जनता पार्टी के राज में अपमान हो रहा है। उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी के सीएम विकास की बात कम करते हैं। अगर वह विकास की बात करें तो राज्य का भला होगा।

‘योगी जी को DNA की फुल फॉर्म नहीं पता’

योगी आदित्यनाथ के DNA विभाजन वाले बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘मुख्यमंत्री को DNA की फुल फॉर्म नहीं पता। अगर वे DNA की फुल फॉर्म बता दें तो मैं मान जाऊंगा।’ अखिलेश यादव ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के नहीं हैं, वो दूसरे प्रदेश के हैं लेकिन उन्हें कम से कम यूपी की जनता का धन्यवाद करना चाहिए कि यहां के लोगों ने उन्हें सूबे के मुखिया के तौर पर चुना।’