नई दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 12वें दिन बढ़ी हैं। दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 37 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने देश भर में कई शहरों में प्रदर्शन किया। दिल्ली, भोपाल, कोलकाता और गुरुग्राम में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
देश के कई हिस्सों में कांग्रेस का प्रदर्शन
इस बीच कांग्रेस के सीनियर प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि, “मोदी जी, देशवासियों में मचे हाहाकार के बावजूद लगातार 12वें दिन पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी जनता की जेब पर डाका है। सत्ता का यह नशा और अहंकार ही अब मोदी सरकार की पहचान है। लोगों के जले पर नमक छिड़कने की यह परपीड़क सोच ही राजसत्ता के पतन का कारण बनेगी।”

कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
दिल्ली में यूथ कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने कहा, ‘सरकार को शर्म आना चाहिए कि उन्होंने पेट्रोल के दाम इतने बढ़ा दिए. ये लुटेरी सरकार है. इन्होंने गैस की कीमत एक महीने में 200 रुपये बढ़ाई।’
वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ने पर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया और आधे दिन के बंद का आह्वान किया। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “महंगाई बढ़ती जा रही है। इससे गरीब के बजट पर असर पड़ा है। क्या वित्त मंत्री ने एक पैसा टैक्स भी अमीरों पर बढ़ाया?” आप इसे 2014 की रेट पर लाइए डीजल और पेट्रोल अपने आप 60-70 रुपये पर आ जाएगा”