Bigg boss 14 का खिताब रुबिना दलैक ने किया आपने नाम शो के सभी कंटेस्टेंट्स को मात देते हुए रुबीना दलैक ने बिग बॉस 14 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। शो के होस्ट सलमान खान ने विजेता के नाम का ऐलान करते हुए रुबिना का नाम अनाऊंस किया। ट्रॉफी के अलावा विनर रुबीना को 36 लाख रुपये की धनराशि भी इनाम के तौर पर दी गई है।
वैसे दर्शक काफी लंबे समय से ही विजेता के तौर पर रुबिना के नाम का अनुमान लगाए बैठे थे। जहां, बिग बॉस के फैन्स की अटकलों को सच साबित करते हुए एक्ट्रेस रुबिना दलैक विनर बनीं। जिसके बाद से ही फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
ऐसा रहा रुबिना का सफर
रुबीना दिलैक ने शो में काफी मजबूती से अपना प्रदर्शन किया। वे यहां आईं तो अपने हबि अभिनव शुक्ला के साथ थीं, पर हमेशा अपनी खुद की गेम खेली। मुखर होकर अपनी बात बोलने से लेकर बिग बॉस पर सवाल उठाने तक, वे कई बार शो की हाईलाइट रह चुकी हैं।

5 लोगों में से बनीं विजेता
शो के आखिरी पड़ाव में इस बार 5 कंटेस्टेंट्स को फाइनल में जाने का मौका मिला। इनमें रुबीना दिलैक, निक्की तंबोली, अली गोनी, राहुल वैद्य और राखी सावंत का नाम शामिल है।
140 दिन चला Bigg Boss
3 अक्टूबर 2020 को बिग बॉस सीजन 14 का पहला एपिसोड ऑन-एयर किया गया था। शो कुल-मिलाकर 138 दिनों तक चला। वीक डेज और वीकेंड्स में दो अलग-अलग टाइमिंग थी।