उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को अपना पेपरलेस बजट पेश किया। योगी सरकार ने 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख रुपए का बजट पेश किया। अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का यह पांचवां और आखिरी पूर्ण बजट है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में एप्पल के कंप्यूटर से बजट पेश किया। उन्होंने बताया कि 2021-22 का बजट युवाओं और रोजगारों को समर्पित है।
‘इतिहास का सबसे बड़ा बजट’
यूपी सरकार का ये बजट प्रदेश के इतिहास का अबतक का सबसे बड़ा बजट है। 2021-2022 का कुल बजट 5 लाख 50 हज़ार 270 करोड़ का है। इस बजट में किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा के लिए 700 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। किसानों को रियायती दाम पर लोन देने का भी एलान किया गया है। बजट में कन्या सुमंगल योजना के लिए 1200 करोड़, महिला शक्ति केंद्रों के लिए 32 करोड़ रुपये, गांव में स्टेडियम के लिए 25 करोड़ रुपये, संस्कृत स्कूलों में फ्री छात्रावास की सुविधा, बीमा के लिए 600 करोड़ की व्यवस्था, अधविक्ता चैंबर के लिए 20 करोड़ रुपये, प्रदेश की नहरों के लिए 700 करोड़, डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के लिए 32 करोड़ रुपये, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए 1107 करोड़ रुपये, निर्माधीन मेडिकल कालेजों के लिए 950 करोड़ रुपये, चित्रकूट में पर्यटन के लिए 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है।

इंफ्रास्ट्रचर पर दिया जोर
यूपी सरकार ने इस बार के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देने का काम किया है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस बार एक्सप्रेस-वे, मेट्रो प्रोजेक्ट, हाइवे और एयरपोर्ट पर जोर दिया गया है। प्रदेश में मेट्रो प्रोजेक्ट को रफ्तार देते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी में मेट्रो प्रोजेक्ट का ऐलान किया। कानपुर मेट्रो के लिए करीब 600 करोड़ रुपये, वाराणसी-गोरखपुर मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
अयोध्या पर भी रहा बजट का फोकस
योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश का फोकस अयोध्या के साथ एयर कनेकिटविटी पर है। अयोध्या के पूर्ण विकास के लिए 140 करोड़ रुपये दिए गए हैं। सरकार ने बजट में ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के लिए दो हजार करोड़ रुपया तथा अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के लिए 101 करोड़ रुपया दिया है। अयोध्या एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नाम पर रखे जाने की घोषणा के बाद सदन में जय श्रीराम के नारे लगे।
सरकार का बजट पेश होने के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यूपी सीएम ने कहा कि हमारा बजट सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास वाला बजट है जो कि मील का पत्थर साबित होगा. योगी आदित्यनाथ बोले कि इस बार बजट की थीम समग्र और समावेशी था सशक्तिकरण रही है.