बरेली: ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे पुलिस कर्मियों को जब TT ने पकड़ा तो पुलिस कर्मियों ने TT को जमकर हड़काया और मुकदमा दर्ज करने की धमकी तक दे डाली। टीटीई ने श्रमजीवी एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा कर रहे 20 पुलिस कर्मियों को पकड़ा है और उनसे जुर्माना भी वसूला है। फिलहाल, पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस की किरकिरी हो रही है।
45 लोगों को बिना टिकट पकड़ा गया
एक पुलिसकर्मी ने कहा कि ‘टिकट नहीं है, रसीद नहीं कटवाउंगा, इतने मुकदमे लिखूंगा याद रखोगे, 15 दिन में दो बार रसीद कटवा चुका हूं और भी तरह-तरह की बातें, बहाने और धमकियां।’ बिना टिकट पकड़े जाने पर पुलिस वाले टीटीई पर दबाव बनाने की कोशिश करते है और मुकदमे लिखने की धमकी देते रहे। जंक्शन टीटीई ने एक दिन में ऐसे 20 पुलिसकर्मियों को पकड़ा है। दिल्ली से राजगीर जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस (02392) में बरेली से लखनऊ के बीच कुल 45 लोगों को बिना टिकट पकड़ा गया, जिसमें से 25 आम यात्री तो 20 पुलिसकर्मी शामिल थे।
टीटीई को दी धमकी
चेकिंग के दौरान जब इन पुलिस कर्मियों को पकड़ा गया तो वो टीटीई को धमकाने लगे। कुछ ने खाकी का खौफ भी दिखाने की कोशिश की। एक पुलिसकर्मी ने तो हद ही कर दी, जब टीटीई ने उससे टिकट मांगा तो वो लड़ने के लिए तैयार हो गया। धमकी तक दे दी कि जिस दिन मेरी गिरफ्त में आए तो इतने मुकदमे लगवाऊंगा कि याद करोगे।