लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज संत कवि रविदास की जयंती पर संत रविदास मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित की। CM योगी ने संत कवि रविदास जयंती के मौके पर संत रविदास के विचारों को सभी के लिए प्रेरणादायक बताया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविदास जंयती पर अपने ट्वीट में लिखा ‘महान संत, अद्भुत समाज-सुधारक, अनुपमेय रचनाकार संत शिरोमणि गुरु रविदास जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन। ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ जैसे निर्मल दर्शन के माध्यम से समाज को आडंबरमुक्त एवं समरस बनाने की प्रेरणा देने वाले गुरु रविदास जी के विचार हम सभी के लिए प्रेरणाप्रद हैं।’

प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव का वाराणसी में कार्यक्रम
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले यूपी में रविदास जयंती के मौके पर सियासी हलचल देखने को मिल रही है। आज रविदास जंयती के मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी वाराणसी में रविदास मंदिर में जाने का कार्यक्रम है।