लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले तीन स्तरीय पंचायत चुनाव में सफलता हासिल करने के लिए बीजेपी ने मास्टर प्लान तैयार किया है। किसान आंदोलन के जरिए जहां विपक्ष सरकार के खिलाफ माहौल तैयार करने में जुटा है। इसकी काट के लिए बीजेपी ने हर छोटे-बड़े नेताओं को मैदान में उतार कर उपलब्धियां गिनाकर अपने पक्ष में माहौल बनाने का फैसला लिया है। विधानसभा से पहले पंचायत चुनावों को पूर्वाभ्यास मानकर बीजेपी तैयारियों पर फोकस कर रही है।

19 मार्च से चलेगा बीजेपी का व्यापक अभियान
22 फरवरी को राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष की बैठक में कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया है। 19 मार्च को योगी सरकार के 4 साल पूरे होने के मौके पर व्यापक अभियान चलाया जाएगा। ग्रामसभा लगातार 5 से 10 मार्च तक चलेंगी। इसके बाद ग्राम चौपालों के माध्यम से बीजेपी मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाएगी।
सभी जिलों में वार्ड के अनुसार चल रही बैठकें
प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्या ने बताया कि सभी जिलों में वार्ड के अनुसार बैठकें चल रही हैं। बता दें कि 5 से 10 मार्च तक ग्राम प्रमुखों की बैठकें होनी हैं। निचले स्तर की तैयारी पूरी कर ली गयी हैं।