‘हर किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता,
कभी जमीं तो कभी आसमां नहीं मिलता‘
ऊपर लिखी गई पंक्तियां उत्तर-प्रदेश के मुजफ्फरनगर में घटित एक वाक्ये पर सटीक बैठती हैं। जिसमें नादान उम्र में एक लड़की ने सपने संजोए और वह सपने ही उसकी जिंदगी के सबसे भयानक पल बन गए। आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर की 17 वर्षीय किशोरी ने अपने प्रेमी के साथ शादी के सपने देखे । अपने सपनों को पंख देने के लिये वह लड़की ढाई महीने पहले अपना घर छोड़ देती है । अपने प्रेमी के बहकावे में आकर लड़की अपने घर पटना से दिल्ली आ गयी । दिल्ली आने के बाद जब उसका सामना सच्चाई से हुआ तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई।

दरअसल, प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को सपने दिखाकर अपने जाल में फंसाया और अपनी प्रेमिका को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया। प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिये खुद ही ग्राहकों की बुकिंग करने लगा। प्रेमी की बेवफाई इतने पर ही खत्म नहीं होती है । उसन नोएडा में एक होटल भी किराये पर लिया और दो अन्य युवकों के साथ मिलकर इस होटल में देह व्यापार का धंधा चलाने लगा ।
इस वाक्ये का खुलासा तब हुआ जब नोएडा पुलिस ने होटल में छापा मारकर यहां से नाबालिग और उसके प्रेमी सहित अन्य आरोपियों को पकड़ा । यह युवक करीब दो महीने से किशोरी से गलत काम करा रहा था । जानकारी के मुताबिक, पीड़ित लड़की मिस्डकॉल के जरिये युवक के संपर्क में आयी थी । मिस्डकॉल से ही दोनों में बातचीत शुरु हुई और मामला देह व्यापार पर जाकर खत्म हुआ ।