नई दिल्ली :- स्वदेशी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक से एक बड़ी खुशखबरी आयी है । ये खुशखबरी कोरोना की वैक्सिन, कोवैक्सिन से जुड़ी हुई है । भारत बायोटेक ने आज कोरोना की वैक्सीन, कोवैक्सिन के फेज-3 के क्लीनिकल ट्रायल्स के अंतरिम नतीजे जारी किये है । और खुशखबरी ये है कि यह वैक्सीन 81 फिसदी तक असरदार है । भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर इस वैक्सीन को डेवलप किया है ।
कंपनी की तरफ से बताया गया है कि क्लीनिकल ट्रायल्स के तीनों फेज में 27 हजार वॉलंटियर्स के पर वैक्सीन का ट्रायल किया गया । फेज- 3 के ट्रायल्स के परिणाम काफी उत्साहजनक रहे और ये वैक्सिन कोरोना वायरस के खिलाफ असरदार है। इसमें एक ओर अच्छी बात ये रही कि यह वैक्सिन कोरोना वायरस के नये वैरिएंट्स के ऊपर भी असरदार है । आपको बता दें कि भारत सरकार ने जनवरी में कोरोना की इस वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल दिया था। सरकार के इस फैसले पर सवाल भी खड़े हुये थे ।
1 मार्च से आम लोग भी इस वैक्सिन को लगवा पा रहे हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्रियों ने हाल ही में कोरोना की वैक्सिन लगवायी है और ये वैक्सिन कोवैक्सिन ही थी ।