लखनऊ :- पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर एक बार फिर से इनाम की घोषणा की गयी। धनंजय सिंह के सांसद बनने से पहले भी उनके के ऊपर इनाम की घोषणा हुई थी। इस बार अजीत सिंह हत्याकांड में पूर्व सांसद का नाम आया है और इनाम राशि 25 हजार घोषित की गयी है।
लखनऊ में बीते 05 जनवरी 2021 को विभूति खंड थाना क्षेत्र के पॉश इलाके कठौता चौराहे के निकट मऊ जनपद के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या हुई थी। अजीत सिंह हत्याकांड में पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को हत्या की साजिश रचने का आरोपी बनाया था। सीजेएम लखनऊ की कोर्ट ने धनंजय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया।
डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने आज पूर्व सांसद धनंजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर इनाम की घोषणा कर दी। इससे पहले सुबह से पुलिस टीम ने गुडंबा थाना क्षेत्र में शादियाना मैरिज हॉल, सुल्तानपुर रोड पर सूर्या होटल के निकट एक मकान, ऐशबाग इलाके के मालवीय नगर के दो मकानों और गोमती नगर के शारदा अपार्टमेंट में ओ ब्लॉक के फ्लैट नंबर 703 पर दबिश दी। पुलिस टीमें निरंतर धनंजय सिंह की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
बता दें कि बीते दिनों पूर्व सांसद धनंजय सिंह जौनपुर में एक कम्पनी के प्रोजक्ट मैनेजर को धमकाने के मामले में गिरफ्तार किये गये थे। उनके ऊपर 38 मुकदमें दर्ज है और इसमें 23 मामले में धनंजय सिंह दोषमुक्त हो चुके है।