दिल्ली : कांग्रेस के बड़े नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह को सियासत का माहिर खिलाड़ी माना जाता है । इससे इतर कैप्टेन का एक रंग सोशल मीडिया में कुछ दिनों पहले नजर आया । सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में कैप्टेन गाना गाते नजर आ रहे थे । मौका था उनकी पोती की शादी का । पोती की शादी में भावुक पंजाब के मुख्यमंत्री अपनी पोती के लिये गाना गाते नजर आ रहे थे ।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद, उसी शादी का एक ओर वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । इस वीडियो में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह थिरकते नजर आ रहा हैं । न सिर्फ कैप्टेन अमिरंदर बल्कि इस वीडियो में उनके साथ जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला भी नजर आ रहे हैं ।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे 45 सेकेंड के इस वीडियो में फारुख अब्दुल्ला डांस फ्लोर पर थिरक रहे हैं । थोड़ी देर बाद वहां कैप्टेन भी पहुंचते हैं और फारुख अब्दुल्ला उन्हें अपने साथ डांस फ्लोर पर लेकर आ जाते हैं । आपको बता दें कि पंजाब के सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह के पोती की शादी रविवार को दिल्ली में हुई थी ।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं ।