प्रयागराज : अजित सिंह हत्याकांड मामले में फरार चल रहे है पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने सरेंडर कर दिया है । यूपी पुलिस बड़ी ही सरगर्मी से पूर्व सांसद की तलाश कर रही थी । लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था ।
आपको बता दें कि अजित सिंह हत्याकांड मामले में पूर्व सांसद फरार हैं और गुरुवार को यूपी पुलिस ने उनके कई ठिकानों पर दबिश दी थी । उत्तर प्रदेश के कई शहरों से सहित दिल्ली में भी धनंजय सिंह की तलाश में छापेमारी की गयी थी ।
पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की 6 जनवरी को लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि पूर्व सांसद ने मामले में शूटरों की मदद की । जिसके बाद लखनऊ की सीजीएम कोर्ट ने धनंजय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था ।