लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तीन स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। वहीं, अलग-अलग पदों की जारी सूची को लेकर आपत्तियों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। प्रधान, BDC और जिला पंचायत सदस्य को लिए राजधानी लखनऊ में पहले दिन यानी गुरुवार को लगभग 14 आपत्तियां दर्ज की गई। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से ये जानकारी सामने आई। बता दें कि, आरक्षण से जुड़ी आपत्तियां आठ मार्च तक ली जाएंगी। वहीं, 15 मार्च को आपत्तियों के निस्तारण के बाद इसे अंतिम रूप देकर प्रकाशित कर दिया जाएगा।
लखनऊ की आपत्तियां
वहीं, लखनऊ में प्रधान पद के लिये आपत्तियां दर्ज की गई हैं। तकरीबन चार सीटों के लिये आधा दर्जन से ज्यादा आपत्तियां दाखिल की गई हैं। बीकेटी BDO कार्यालय के मुताबिक, प्रधान की अनारक्षित सीट सोनवा के लिए आरक्षण पर रामपाल की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई। गुलालपुर के लिए बीजेपी से अनुराग सिंह और राम प्रवेश पाल की ओर से आपत्तियां दर्ज की गई हैं। सुभाननगर अरिगवा में निवर्तमान प्रधान लक्ष्मण प्रसाद ने और पारा के लिए मतीन राम गोपाल ने आपत्ति की।

आरक्षित सीटों पर उठाय गये ये सवाल
आपत्ति दर्ज करने वालों ने आरक्षण सूची पर सवाल उठाया। उनका कहना था कि, जहां अनुसूचित जाति का एक भी वोट नहीं है, उस गांव की सीट को आरक्षित कर दिया गया। वहीं, जहां पिछड़ा वर्ग नहीं है, उसे पिछड़ा वर्ग में आरक्षित कर दिया गया है। इसके अलावा कई दावेदारों ने बीजेपी से साठगांठ का आरोप भी लगाया है।