मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच धीरे धीरे आगे बढ़ रही है । सुशांत प्रकरण में जांच एजेंसी ड्रग्स के एंगल से भी मामले को देख रही है । ड्रग्स मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 5 मार्च को एनडीपीएस कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी । एनसीबी ने तकरीबन 12 हजार पेज की चार्जशीट फाइल की है । अस चार्जशीट में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई को आरोपी बनाया गया है । इन दोनों के अलावा 31 और लोगों को भी आरोपी बनाया गया है । एनसीबी ने अपने चार्जशीट में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान जैसे कई लोगों के बयान को शामिल किया है, जिनसे जांच को दौरान पूछताछ की गयी थी ।
सुशांत प्रकरण में अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी हुई और कई आरोपी अभी जमानत पर बाहर हैं ।
इस मामले में कई जानकारों का यह भी कहना है कि जल्द ही एनसीबी इस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी एनडीपीएस कोर्ट में पेश कर सकती है । और, इस सप्लीमेंट्री चार्जशीट में कई नये और चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं ।
आपको बता दें कि 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई स्थित उनके घर पर फंदे में लटका मिला था । सुशांत की मौत के बाद इस मामले ने जमकर तूल पकड़ा था । अलग अलग एजेंसियों ने कई एंगल से मामले की जांच की । लेकिन ये मामला आज भी रहस्य बना हुआ है ।