मेरठ :- मंडल के नए आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कमिश्नरी पहुंचकर अपना चार्ज ले लिया। चार्ज संभालते ही नवागत कमिश्नर ने कमिश्नरी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आयुक्त अनीता सी मेश्राम के तबादले के बाद 2005 बैच के आईएएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह को मेरठ में कमिश्नर के पद पर भेजा गया है। गुरुवार की देर रात सुरेंद्र सिंह सर्किट हाउस पहुंचे। जिसके बाद शुक्रवार को सुरेंद्र सिंह ने मेरठ कमिश्नरी पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया।
नवागत कमिश्नर ने कमिश्नरी के रिकॉर्ड रूम सहित अन्य कुछ विभागों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शासन की नीतियों को प्रमुखता के साथ लागू कराने का दावा किया। बताते चलें कि मूल रूप से मथुरा के सैदपुर गांव के रहने वाले सुरेंद्र सिंह एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह मेरठ में ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर भी तैनात रह चुके हैं। आयुक्त बनने से पहले वह सचिव मुख्यमंत्री और नागरिक उड्डयन सचिव के पद पर भी रह चुके हैं। सुरेंद्र सिंह की मेरठ में तैनाती को किसान आन्दोलनऔर आने वाले जिला पंचायत चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।