कोलकाता : पश्चिम बंगाल के रण में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस ने अपने सिपाहियों की तैनाती कर दी है । तृणमूल कांग्रेस ने 291 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है । तृणमूल कांग्रेस के लिस्ट को देखने के बाद कहा जा सकता है कि इसमें सभी को साधने की कोशिश की गयी है ।
इस लिस्ट में 50 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है । वहीं 79 एससी, 17 एसटी और 42 मुस्लिम उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया है । लिस्ट में कई नये चेहरे भी हैं । वहीं, कई विधायकों का टिकट काटा गया है । पार्टी ने 28 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है । राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा सेहत खराब होने के कारण इस बार का चुनाव नहीं लड़ेगे ।
टिकटों का एलान करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी को समर्थन देने वाले दलों को धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि वह नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी । क्रिकेटर मनोज तिवारी को भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है । उन्हें शिबपुर से टिकट दिया गया है ।
3 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं । इन सीटों को सहयोगी दल के लिये छोड़ा गया है ।