गाजियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को 100 दिन हो गए हैं. नए कृषि बिल के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन की तस्वीर गाजीपुर बॉर्डर पर बदल रही है। किसान गाजीपुर बॉर्डर पर लंबे समय से बैठे हुए हैं। सर्दी में धरने पर बैठे किसानों ने पहले सर्दी से बचने के इंतजाम किए और अब गर्मियों की तैयारी की जा रही हैं।
गर्मी की दस्तक के साथ ही गाजीपुर बॉर्डर पर अभी तक टेंट में रहने वाले किसान छप्पर बनाने की तैयारी कर रहे हैं। गर्मी को देखते हुए समान आ गए हैं, भीषण गर्मी से बचने के लिए अब झोपड़ी नुमा घर बनाया जा रहा है। किसानों के मुताबिक इसमे गर्मी नही लगती है। किसान नेताओं ने कहा अब यहीं कोल्हू लगाकर गन्ने से रस निकाला जाएगा और गर्मी के सारे इन्तजाम किए जा रहे है। वहीं कई किसानों का मानना है कि बदलते मौसम के साथ ही गर्मी के बढ़ने पर कूलर पंखे सब आएंगे।

किसान कर रहे होली की तैयारी
गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन लंबा चलने वाला है ऐसे में होली की भी तैयारी यहां पर की जा रही है। किसानों ने यहां पर होली भी लगा ली है और होली समारोह स्थल का बैनर भी लगा दिया है। जिसमें यहां पर होली के सारे कार्यक्रम का ब्यौरा है। किसान नेता NH-9 पर होली की तैयारियां कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि उनकी तैयारी हर तरह से पूरी है।