दिल्ली : अगर आप ये सोच रहे थे कि आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल के रेट कम होंगे । तो आपको थोड़ी निराशा हो सकती है । कारण, तेल उत्पादन करने वाले देशों ने अगले कुछ हफ्तों तक उत्पादन में कटौती को बढ़ा दिया है । इसका मतलब अप्रैल तक यहीं स्थिति बनी रहेगी ।
तेल उत्पादन करने वाले देशों ने यह फैसला किया है कि अभी उतना ही तेल उत्पादन किया जायेगा, जितना वो अब तक करती आयी है । इस बीच तेल की मांग लगातार बढ़ती जा रही है । कारण, कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद तेल की मांग बिलकुल कम हो गयी थी । अब जब दुनिया भर में जिंदगी पटरी पर लौट रही है तो तेल की खपत बढ़ गयी है और इसकी मांग में इजाफा भी हुआ है । ऐसे में ये भी एक अंदेशा बन रहा है कि आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमत बढ़ सकती है और इसका भार आम लोगों के जेब पर पड़ेगा ।
यहां ये जानना जरुरी है कि सऊदी अरब जो दुनिया में सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है । उसने तय किया है कि अरब अप्रैल महीने तक प्रतिदिन 10 लाख बैरल कम तेल का उत्पादन जारी रखेगा