बुधवार को मुंबई में कई फिल्मी हस्तियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने कार्यवाई की । इसमें डायरेक्टर अनुराग कश्यप औऱ अभिनेत्री तापसी पन्नू का नाम सबसे चर्चित था । इस कार्यवाई के बाद कई तरह की चर्चा शुरु हई । लेकिन, सूत्र बताते हैं कि इस मामले में आयकर विभाग के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे हैं ।
इस कार्यवाई में अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर भी छापेमारी की गयी है । इस कार्यवाई के बाद तापसी के ब्वॉयफ्रेंड और भारतीय बैडमिंटन कोच मथाइस बोई ने एक ट्वीट किया है और खेल मंत्री किरण रिजिजू से मदद मांगी । हालांकि, ये ट्वीट तो जरुर चर्चा का विषय बना । लेकिन, उससे ज्यादा चर्चा किरण रिजिजू के जवाब की हो रही है । मथाइस ने अपने ट्वीट पर खेल मंत्री से मदद मांगते हुए लिखा कि आईटी रेड की वजह से तापसी और उनका परिवार बहुत परेशान है । मैं भी परेशान हूं । मैं एक कोच के तौर पर पहली बार भारत के साथ जुड़ा हूं ।
वहीं, दूसरी तरफ तापसी के घर पर रेड हो रहा है । ऐसा करके उनके परिवार, विशेषकर उनके माता पिता को परेशान किया जा रहा है । किरण रिजिजू , कुछ कीजिये । वहीं, खेल मंत्री ने इसका जवाब भी दिया है । उन्होंने लिखा है कि कानून सर्वोपरि है और हमें उसका पालन करना चाहिए। संबंधित मसला आपके और मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है। हमें भारतीय खेलों के सर्वश्रेष्ठ हित में अपने पेशेवर कर्तव्यों पर ध्यान देना चाहिए।