बंगाल चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है । पूर्व राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने बीजेपी का दामन थाम लिया । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली । इसी सत्र के दौरान उन्होंने राज्यसभा के सांसद के रुप में अपना इस्तीफा दे दिया था । बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें बधाई दी और कहा की मैं आपका बीजेपी में अभिनंदन और स्वागत करता हूं ।
पूर्व राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी को तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी का काफी करीबी माना जाता था । ममता बनर्जी जब दिल्ली से बंगाल सीएम के तौर पर गयी । तब उन्होंने रेल मंत्री का पद छोड़ा था और उनकी जगह पर यूपीए 2 की सरकार में दिनेश त्रिवेदी को रेल मंत्री बनाया गया था । दिनेश त्रिवेदी ने कांग्रेस से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी । जिसके बाद वो टीएमसी में आये थे । लेकिन अब वे बीजेपी के विस्तार में अपनी भूमिका अदा करेंगे ।