अहमदाबाद में नये बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पारी और 25 रन से हरा दिया है । अहमदाबाद टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे । वहीं, टीम इंडिया ने पहली पारी में 365 रन बनाए थे । इंग्लैंड की दूसरी पारी 135 रनों पर ही सिमट गयी । इस मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड को धारासाई करने में बड़ी भूमिका आर अश्विन और अक्षर पटेल ने निभाई । दोनों ही गेंदबाजों ने 5-5 विकेट झटके । दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ डेनियर लॉरेंस ने 50 रन बनाये । जबकि बाकि के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाये ।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है । अब 18 जून को भारत का मुकाबला लंदन के लॉर्डस मैदान पर न्यूजीलैंड से होगा । इस फाइनल में पहुंचने के लिये भारतीय टीम को अहमदाबाद टेस्ट को कम से कम ड्रा खेलना था । लेकिन, टीम ने इस मैच को पारी और 25 रनों से जीत लिया ।
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला दो मुकाबला चैन्नई और तीसरा चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला गया । इंग्लैंल ने पहले टेस्ट में जोरदार जीत दर्ज की थी । लेकिन, उसके बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए तीनों टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया ।
भारतीय टीम अब टी20 और एकदिवसीय मैच में आमने सामने होंगे । दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 2 एकदिवसीय मैच खेलें जायेंगे । सारे टी20 मैच अहमदाबाद में खेले जायेंगे और एकदिवसीय मैच पुणे में खेले जायेंगे ।