पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिये आज का दिन राहत भरा रहा । इमरान सरकार पर जो मुसिबत आयी थी, वह टल गयी है । पाकिस्तान के नेशनल एसेंबली में हुए विश्वास मत को इमरान सरकार ने जीत लिया है । विश्वास मत के दौरान सरकार के पक्ष में 178 वोट पड़े। इस विश्वासमत के बाद ये साफ हो गया है कि फिलहाल इमरान सरकार पर किसी तरह का कोई खतरा नही हैं । हालांकि, विपक्ष ने विश्वास मत का बहिष्कार करने का एलान किया था । और, एसेंबली से विपक्ष नदारद थे ।
इमरान खान को अपनी सरकार बचाने के लिये 171 सदस्यों का समर्थन चाहिए था । फिलहाल पाकिस्तान की संसद में इमरान खान की पार्टी पीटीआई के 157 सांसद हैं । जबकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के 83 और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के 55 सांसद हैं।
पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ, जब सत्ता पक्ष ही विश्वासमत लेकर आया । इमरान खान से पहले नवाज शरीफ ने 1993 में खुद ही विश्वास मत का सामना किया था।