गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और इसी बीच बादशाह संग शहनाज गिल का नया रोमांटिक सॉन्ग रिलीज हो गया है जिसमें सर्दी के मौसम में शहनाज गिल बादशाह संग रोमांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर गाने का एक छोटा सा वीडियो शेयर कर फैन्स को ये खुशखबरी दी.
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल नए-नए वीडियो सॉन्ग लेकर आती रहती हैं. एक्ट्रेस के फैन्स बड़ी बेसब्री से उनके नए रोमांटिक सॉन्ग के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. शहनाज के नए सॉन्ग में वो बर्फीली वादियों में बादशाह संग रोमांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर गाने का एक छोटा सा वीडियो शेयर कर फैन्स को ये खुशखबरी दी.

शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें कश्मीर की वादियों में शहनाज विंटर आउटफिट में हैं. लेपर्ड प्रिंट जैकेट में उनके फैन्स को वो काफी पसंद आ रही हैं. इसके अलावा वे व्हाइट आउटफिट में भी नजर आ रही हैं. गाने में बादशाह और शहनाज के अलावा उचाना अमित भी हैं. गाने का टाइटल फ्लाई है. शहनाज ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि- ‘OUT NOW.’ गाने को रिलीज के एक दिन के अंदर ही 2 मिलियन के करीब व्यूज मिल गए हैं. फैन्स दोनों की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं.