कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजनीति में आज का दिन बीजेपी के लिये काफी अहम है । प्रधानमंत्री मोदी ने जहां बीजेपी के चुनावी धार को मजबूती देते हुए, कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में जनसभा को संबोधित किया । वहीं, बंगाल का सबसे चहेता चेहरा सदाबहार अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी का दामन थाम लिया । मिथुन के बीजेपी में आने से पार्टी की ताकत कई गुणा बंगाल में बढ़ने की उम्मीद है ।
बीजेपी में शामिल होने के बाद मिथुन ने सीधे तौर पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का नाम तो नहीं लिया । लेकिन, इशारों में जरुर उन पर हमला बोला । उन्होंने कहा कि बंगाल में रहने वाला हर शख्स बंगाली है । हम गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं । गरीबों के लिए काम करना मेरा सपना है । मिथुन ने कहा, मैं जो बोलता हूं वो करता हूं ।
इससे पहले बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर मिथुन के बीजेपी में शामिल होने का एलान किया था । मिथुन के बीजेपी में आने की संभावना तब से बढ़ गयी थी । जब संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मुंबई स्थित उनके घर जाकर मुलाकात की थी ।
आपको बता दें कि मिथुन की यह दूसरी राजनीतिक पारी है । इससे पहले उन्होंने तृणमूल कांग्रेस से सियासी पारी की शुरुआत की थी । टीएमसी के कोटे से मिथुन राज्यसभा सांसद भी बने थे ।