मुंबई : आईपीएल के 14वें सीजन के लिए बीसीसीआई ने रविवार को शेड्यूल जारी कर दिया है । इसके साथ ही ये भी साफ हो गया कि इस बार का आयोजन देश में ही होगा । आपको याद होगा कोरोना के कारण पिछला आयोजन यूएई में किया गया था । आईपीएल के इस सीजन के मुकाबले दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद और बेंगलुरु में खेला जायेगा ।
इस सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से चेन्नई में होगी । जहां पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स होगा। इस सीजन का अंतिम और फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा ।
इस सीजन की बात करें तो कुल 56 मुकाबले होंगे । जिनमें कोलकाता, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु में दस दस मैच खेले जायेंगे । जबकि, अहमदाबाद और दिल्ली में आठ-आठ मैच होंगे । इस बार की खास बात होगी कि किसी भी टीम का घरेलू मैदान नहीं होगा ।
आईपीएल के इस सीजन के शुरुआती मुकाबले बगैर दर्शकों के आयोजित कराये जायेंगे । मैचों में दर्शक शामिल होंगे या नहीं, इसका फैसला बाद में किया जायेगा ।
लिंक में क्लिक कर देखें पूरे मैच का शेड्यूल shorturl.at/lyATX