पेरिस : राफेल फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी के मालिक और फ्रांस के अरबपति कारोबारी ओलिवियर दसॉ की एक हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई है। दसॉ की मौत पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शोक जताया है।
दसॉ फ्रांस की संसद के सदस्य भी थे । फ्रांसीसी उद्योगपति सर्ज दसॉ के सबसे बड़े बेटे और दसॉ के संस्थापक मार्केल दसॉ के पोते ओलिवियर दसॉ 69 साल के थे। साल 2020 फोर्ब्स की सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में दसॉ को अपने दो भाईयों और बहन के साथ 361वां स्थान मिला था। रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को दसॉ छुट्टियां मनाने गए थे । इसी दौरान उनका निजी हेलीकॉप्टर नॉर्मंडी दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें उनकी मौत हो गई। इस दुर्घटना में पायलट की भी मौत हो गई। दसॉ समूह के पास एविएशन कंपनी के अलावा ली फिगारो अखबार भी है। दसॉ की संपत्ति करीब 7.3 अरब अमेरिकी डॉलर है।
दसॉ के निधन पर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट करके शोक व्यक्त किया है । उन्होंने ट्वीट में लिखा है ‘ओलिवियर डसॉल्ट फ्रांस से प्यार करते थे। उन्होंने उधोगपति के तौर पर ,राज नेता के तौर पर , वायु सेना के कमांडर के तौर पर देश की सेवा की । उनका आकस्मिक निधन एक बहुत बड़ी क्षति है। आपको बता दें कि भारत ने फ्रांस की कंपनी के साथ 36 राफेल का सौदा किया है । जिसके कुछ जहाज भारत आ चुके हैं और कुछ तयसमय तक भारत आयेंगे । राफेल के भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होने से भारत की वायु शक्ति कई गुणा बढ़ गयी है ।