8 मार्च के दिन को आज दुनिया भर में महिला दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है । आम हो या खास, सभी अपने अपने तरीके से महिला दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं । इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस सभी को बधाई दी है ।
महिला दिवस के मौके पर विराट ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वमिका की एक तस्वीर साझा की है । फोटो के साथ एक पोस्ट भी है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । विराट ने इस पोस्ट में अपनी पत्नी अनुष्का के बारे में लिखा है कि वह एक मजबूत महिला है और वह चाहते हैं कि उनकी बेटी भी उनकी पत्नी की तरह मजबूत बने ।
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में भारतीय कप्तान ने लिखा है कि बच्चे को जन्म देते देखना आसान बात नहीं है । ये किसी के लिए अविश्वसनीय और आश्चर्यजनक अनुभव हो सकता है । जब आप इसे देखते हैं तो आप महिलाओं की असली ताकत को देखते हैं । इसके बाद विराट ने लिखा है कि अगर आप यह समझ पाते हैं कि उन्हें ही अपने अंदर नयी जिंदगी पनपाने का अधिकार क्यों दिया गया है । क्योंकि वे पुरुषों की तुलना में अधिक मजबूत हैं ।