इटावा: सपा से अलग होकर प्रसपा का गठन करने वाला चाचा शिवपाल यादव से अखिलेश अभी भी नाराज चल रहे हैं. हालांकि चाचा शिवपाल का सम्मान करने से अखिलेश पीछे हटने नहीं दिखते हैं. अखिलेश ने शिवपाल के पैर छूकर बकायदा उन्हें सम्मान दिया, लेकिन दिलों में दूरियां मिटी नहीं.
दरअसल सैफई में पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव की बहन की सगाई में पूरी मुलायम कुनबा एक साथ नजर आया था. मुलायम परिवार के अलावा कार्यक्रम में बिहार से लालू यादव के बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप भी मौजूद थे. कार्यक्रम में मुलायम सिंह को भी आना था, लेकिन वो किसी वजह से नहीं आ सके. हालांकि, कार्यक्रम में अखिलेश के अलावा उनकी पत्नी, चाचा शिवपाल और रामगोपाल यादव का परिवार भी शरीक हुआ था.

मिटी नहीं चाचा-भतीजे के बीच दूरियां
कार्यक्रम के दौरान चाचा शिवपाल और अखिलेश के बीच तल्खी भी देखने को मिली. दरअसल, कार्यक्रम में अखिलेश ने चाचा शिवपाल के पैर भी छुए, लेकिन बातचीत किए बिना निकल गए. अखिलेश ने पूरे कार्यक्रम में सबसे बातचीत की, लेकिन चाचा शिवपाल से न हाथ मिला पाए और न ही दिल मिला पाए. समारोह में मंच पर फोटोशूट के दौरान लालू यादव के दोनों बेटों ने तो अखिलेश यादव के साथ फोटो खिंचवाई, लेकिन इस फोटो से शिवपाल नदारद दिखे.