दिल्ली : संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार से हो गयी है । पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से नाराज विपक्ष ने आज उच्च सदन में जोरदार हंगामा किया । जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार, सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया ।
इसके साथ ही सोमवार को राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू खासे नाराज भी दिखे । उनकी नाराजगी की वजह भी जायज लगती है । राज्यसभा के सभापति ने कई सांसदों के दिल्ली में रहते हुए भी संसद में नहीं आने और संसदीय समिति की बैठकों में भाग नहीं लेने पर नाराजगी जाहिर की । उन्होंने सांसदों से अपील की है कि वो सदन में मौजूद रहें । जिससे उनके ज्ञान में भी बढोत्तरी होगी
हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया है कि ये बातें किसी दल विशेष या सदस्य विशेष के लिये नहीं कहा है । ये बातें जनरल तौर पर कहा गया है । जिसका अनुपालन सभी को करना चाहिये । इससे संसदीय लोकतंत्र मजबूत होगा ।