दिल्ली : 8 मार्च को विश्व महिला दिवस मनाया जाता है । पूरी दुनिया में इस विशेष दिन को महिला शक्ति को समर्पित किया जाता है । दुनिया भर में इस दिन कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है । इसी बीच आज ही के दिन सुप्रसिद्ध नृत्यांगना और बीजेपी की सांसद पद्म विभूषण सोनल मानसिंह ने मागं की है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन की तरह अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस भी मनाया जाना चाहिये ।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन बीजेपी की राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह ने संसद में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के तौर पर भी मनाने की मांग उठायी । उन्होंने कहा कि हम समाज में हर तरह की बराबरी की बात करते हैं तो महिला दिवस की तरह पुरुष दिवस क्यों न मनाया जाये ।

आपको बता दें कि सोनल मानसिंह विश्व प्रसिद्ध नृत्यांगना है । नृत्य की अलग अलग शैली में पारंगत है । अपने नृत्य से उन्होंने दुनिया भर में भारत का नाम रौशन किया है । नृत्य के क्षेत्र में बेहतर काम के लिये उन्हें 1992 में पद्म भूषण और 2003 में देश के दुसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था । राष्ट्रपति ने कला क्षेत्र से उन्हें राज्यसभा में नामित किया है ।