उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा तय माना जा रहा है । इसी सिलसिले में वह आज शाम चार बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के साथ मुलाकात भी करेंगे । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का सीएम पद से हटना अब लगभग तय हो गया है । सीएम रावत आज शाम चार बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात करेंगे । सीएम रावत राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं । इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत भी मौजूद रहेंगे ।
इस बीच NEWS1INDIA को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह पर धन सिंह रावत को सीएम की कुर्सी मिल सकती है । इसके साथ ही पहली बार राज्य में डिप्टी सीएम का पद भी सृजित होगा । इस कुर्सी पर पुष्कर धामी आसीन होंगे । कहा जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान ने भी अपने फैसले से रावत को अवगत करा दिया है ।
दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात के बाद रावत मंगलवार दोपहर देहरादून पहुंचे । जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर रावत का स्वागत किया गया । इस दौरान एयरपोर्ट पर उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद थे । उनके घर पर भी समर्थक पहुंचे और सीएम के पक्ष में नारेबाजी की ।