देहरादुन : त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है । राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंपने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की । जिसमें उन्होंने पार्टी का धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे इस ओहदे तक पहुंचाया इसके लिये मैं पार्टी का आभारी हूं ।
पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सैनिक परिवार से आता हूं । बहुत छोटे से गांव में जन्म हुआ । ये कभी नहीं सोचा था कि पार्टी मुझे इतना बड़ा सम्मान देगी । ये बीजेपी में ही संभव है । उन्होंने प्रदेशवासियों को धन्यवाद भी दिया ।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा की पार्टी ने तय किया है कि अब किसी ओर को मौका दिया जाना चाहिये । बीजेपी में जो भी फैसले होते हैं वह सामुहिक तौर पर लिये जाते है । आगे पार्टी जिनको भी मौका देगी, उनको बहुत बहुत शुभकामनाएं ।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस दौरान अपने चार साल के कई कामों का जिक्र किया । उन्होंने कहा कि पार्टी ने मौका दिया तो हमने प्रदेश के लिये कई लाभकारी योजनाएं लेकर आये । हमने प्रदेश के हित के लिये कई काम किये ।
जब पत्रकारों ने उनसे इस्तीफा देने का कारण जानने की कोशिश की तो उनका जवाब था, कारण जानने के लिये आपको दिल्ली जाना पड़ेगा ।
आपको बता दें कि अब नये सीएम के नाम पर औपचारिक मुहर विधायक दल की बैठक के बाद ही लगेंगे । हालांकि, नये सीएम के तौर पर धन सिंह रावत का नाम लगभग तय माना जा रहा है । पहली बार उत्तारखंड में डिप्टी सीएम का पद भी सृजित होना तय माना जा रहा है ।