अभिनेता रणबीर कपूर कोरोना संक्रमित हुए हैं । उनके संक्रमित होने की जानकारी उनकी मां नीतू कपूर ने दी है । नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर रणबीर की एक तस्वीर साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी है ।
नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर रणबीर की एक फोटो शेयर किया है और लिखा है की आप सभी की चिंता और शुभकामनाओं के लिये धन्यवाद । रणबीर के सेहत की जानकारी देते हुए लिखा है की उनकी दवाईयां अभी चल रही है और वह रिकवर कर रह हैं । अभी रणबीर क्वारंटाइन है और कोरोना के लिये सारे एहतियात बरत रह हैं ।
इससे पहले रणबीर कपूर के अंकल रणधीर कपूर ने भी रणबीर के तबीयत ठीक नहीं होने की बात कही थी । हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर कोरोना की बात नहीं कही थी । अब जब नीतू कपूर ने ये खबर कंफर्म कर दी है । तब रणबीर के फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं ।