देहरादून: उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम से पर्दा उठ चुका है. गढ़वाल सीट से बीजेपी के लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत को विधायक दल की बैठक में अगला मुख्यमंत्री चुना गया है. देहरादून स्थित बीजेपी दफ्तर में हुई विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी. निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बैठक खत्म होने के बाद तीरथ सिंह रावत के नाम का ऐलान किया.

हालांकि, इससे पहले सीएम पद की रेस में रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट, धन सिंह रावत का नाम बताया जा रहा था. लेकिन सबको रेस में पीछे छोड़कर नंबर 1 पर आए तीरथ सिंह रावत के नाम का ऐलान उत्तराखंड के नए सीएम के तौर पर हो चुका है. बता दें कि सोमवार को ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था.

तीरथ सिंह रावत का सियासी सफर
- गढ़वाल से सांसद है तीरथ सिंह
- हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रभारी भी रहे
- 2013-2015 दिसंबर तक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे
- 2012-2017 तक विधायक रहे
आज ही दिलाई जाएगी शपथ
तीरथ सिंह रावत को आज ही मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. बताया जा रहा है कि दोपहर चार बजे तीरथ सिंह रावत राजभवन में सीएम पद की शपथ लेंगे.