बॉलिवुड की मशहूर अभिनेत्री और स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलिवुड में कदम रखने वाली अनन्या पांडे की मुश्किलें बढ़ गई है। आपको बता दें कि अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं और अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज के चलते काफी चर्चा में भी रहती हे और अपनी फोटोज के चलते ट्रोल भी हुई हैं.

बता दें कि अनन्या पांडे को उनके ज्यादा पतले होने को लेकर कई बार ट्रोल भी किया गया है जिस पर अभिनेत्री का कहना है कि बॉलिवुड में अभिनेत्रियों को अकसर रंग, रुप, वजन और कपडों को लेकर ट्रोल किया जाता है जिसमें की अनन्या का नाम भी शामिल किया गया है और इसी के चलते वे अकसर अपने दुबले पतले शरीर को लेकर आलोचना का शिकार भी हुई हैं.

अनन्या का कहना है कि यूजर्स के मुताबिक उनके शरीर की तुलना लडके से की गई है यूजर्स का कहना था कि उनके शरीर में कोई महिला वाली बात नही दिखती. अनन्या ने बताया कि फल्मों में काम शुरु करने से पहले उनकी एक तस्वीर जो बेहद वायरल हुई थी जिसमें वह अपने माता पिता के साथ नजर आई थी तब उन्हे देखकर कहा गया कि वह एक लडके की तरह हैं बिल्कुल सपाट.


अनन्या का कहना है कि उस वक्त ऐसी बात सुनकर उनका आत्मविशवास काफी डगमगा गया था क्योंकि वह एक ऐसा समय था जब वह खुद से प्यार करना सीख रही थी और उनहे अधिकतम आत्मविश्वास की जरुरत थी ऐसे में जब उनके बारे में ऐसी बातें कहीं गई तो हनका खुद पर से विशवास उठने लगता था हालाकि अब वह एक ऐसे स्तर पर पहुंच रही हैं जहां वह खुद को पूरी तरह स्वीकार कर रही हैं
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे आखिरी बार ईशान खट्टर के साथ मकबूल खान की फिल्म “खाली पीली” में नजर आईं थी वहीं अब माना जा रहा है कि अनन्या को जोया अख्तर की फिल्म में भी लीड रोल मिला है लेकिन अभी तक इसकी कौई पुष्टि नही हुई है